विषय - साइंस , टेक्नोलॉजी , इंजीनियरिंग & व्हीकल्स |

Monday, April 27, 2020

जाने 28 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार हिंदी में।

28 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार-

केरल राज्य में हाल ही में कोरोना वायरस के द्वारा फैली महामारी कोविड 19 के रोगियों की सेवा के लिए Karmi Bot रोबोट का उपयोग कर रहे है।

फेसबुक ने हाल ही में ग्रुप वीडियो चैट के लिए मैसेंजर रूम्स नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है।

IIITM केरल ने हाल ही में कोविड 19 के अनुसंधान के लिए विलोकना सर्च इंजन को विकसित किया है।

हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड फार्मा नाम का एप्प लॉन्च किया है।

हरियाणा सरकार ने हाल ही में जरूरतमदों की मदद करने के लिए जन सहायक हेल्प मी एप्प लॉन्च किया है।

कोविड 19 के प्रसार की भविष्यवाणी के लिए हाल ही में IIT दिल्ली ने एक वेब आधारित PRACRITI डैशबोर्ड विकसित किया है।



Telegram will launch group calling feature soon.Read the article in hindi.

टेलीग्राम कंपनी का कहना है कि वो भी जल्द ही लॉन्च करेंगे ग्रुप कालिंग फीचर हालांकि उन्होंने यह नही बताया कि वह कब तक यह फीचर लॉन्च करेंगे और कितने लोगों के साथ कॉल कर सकेंगे।
लॉक डाउन के बाद पर्सनल और प्रोफेशनल वर्क के लिए ग्रुप कालिंग की काफी डिमांड बढ़ी है।
सभी लोग ज़ूम एप्प का काफी इस्तेमाल कर रहे थे क्योंकि ज़ूम एप्प के फ्री वर्जन में 100 व पेड वर्जन में 500 लोगो के साथ कालिंग की जा सकती है लेकिन डेटा चोरी का इंजाम लगने के बाद उसकी लोकप्रियता में काफी कमी आयी है।
ऐसे में लोग व्हाट्सएप्प तथा फ़ेसबुक के मेसेंजर रूम्स का इन दिनों काफी इस्तेमाल कर रहे है क्योंकि व्हाट्सएप्प पर 8 व मेसेंजर रूम्स पर 50 लोगो से एक साथ बात कर सकते है।
ऐसे में इनकी टकर में टेलीग्राम भी यह फीचर लांच करने वाला है जल्द ही क्योंकि टेलीग्राम के भी 40 करोड़ यूज़र्स है।

जाने 27 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार हिंदी में।

27 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार -
उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम उन्होंने दृष्टि रखा है।

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने हाल ही में उनके हबल नाम के टेलीस्कोप की 30 वी वर्षगाँठ मनाई है।

सभी बैंकों के खाताधारकों के लिए RBI ने बैंको को अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड देने की घोषणा की है ताकि ग्राहक ओवरड्राफ्ट कर सके।

हरियाणा सरकार ने हाल ही में विद्यार्थियों के लिए संपर्क बैठक नाम का एक एप्प लॉन्च किया है।

Space X ने हाल ही में 60 स्टार लिंक उपग्रहों को लॉन्च किया है।

भारत की पहली मोबाइल वायरोलॉजी डायग्नोस्टिक लैब का हैदरबाद में उदघाटन किया गया है जिसे राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया था।

हुआवेई ने लॉन्च किया इंडिया में Vowifi नाम से wifi कालिंग का एक नया फीचर

हाल ही में चीन की एक टेक कंपनी हुआवेई ने Vowifi नाम से भारतीय यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका मतलब होता है वॉइस ओवर वाय फाई और अगर आसान शब्दो मे कहे तो वाय फाई कालिंग।
इस फीचर से हम किसी दूसरे Vowifi सपोर्ट स्मार्टफोन पर वाय फाई की मदद से वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते है।
मजे की बात तो यह है कि इसके उपयोग के लिए हमें इंटरनेट डेटा की जरूरत नही है हम इस फीचर का आनंद एरोप्लेन मोड या खराब नेटवर्क वाली जगह पर भी कर सकते है सिर्फ वाय फाई की मदद से।
सबसे मुख्य बात तो यह है कि इसमें वाय फाई हॉटस्पॉट से भी HD वीडियो कॉल होता है जिससे हम अच्छे से बात कर सकते है बिना किसी दिक्कत के।

Sunday, April 26, 2020

जाने 26 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार हिंदी में

26 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार-
उतर प्रदेश सरकार हाल ही में वर्चुअल कोर्ट के द्वारा मामलो की सुनवाई शुरू की है।

यूनाइटेड किंगडम ने हाल ही में कोरोना वायरस से फैली महामारी कोविड 19 के ईलाज के लिए बनाई गई वैक्सीन का मनुष्य पर परीक्षण शुरू कर दिया है।

वोडाफोन आईडिया ने हाल ही में paytm के साथ मिलकर रिचार्ज साथी नाम का एक कार्यक्रम शुरू किया है।

गांवो की संपत्ति की निगरानी ड्रोन से रखने के लिए हाल ही में सरकार ने स्वामित्व नाम से एक एप्प लॉन्च किया है।

CISF ने हाल ही में फाइलों के संचालन के लिए ई कार्यालय नाम से एक एप्प लॉन्च किया है।

झारखंड सरकार ने हाल ही में खाद्य सामग्री की घर पर होम डिलीवरी करने के लिए एक एप्प लॉन्च किया है।

NASA ने हाल ही में कोविड 19 से निपटने के लिए VITAL नाम का एक हाई प्रेशर वेंटिलेटर लॉन्च किया है।

चीन ने हाल ही में अपने मंगल मिशन का नाम तियांनवेंन 1 रख दिया है।

दक्षिण कोरिया ने हाल ही में होम क्वारंटाइन के नियम तोड़ने वालों की निगरानी रखने के लिए उनके हाथों में एक इलेक्ट्रॉनिक व्रिस्टबैंड बांधने के घोषणा की है।

पंजाब सरकार ने हाल ही में अपने राज्य में टेलीमेडिसिन सेवाओ को शुरू किया है।


Saturday, April 25, 2020

जाने 25 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार हिंदी में।

25 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार -
हाल ही मेंं मिज़ोरम सरकार ने mCovid 19 नाम का  एक मोबाइल एप्प प्लेस्टोर पर लॉन्च किया है।

हाल ही में राजनाथ सिंह ने भारत की पहली कोविड 19 सैंपल कलेक्शन लैब का शुभारंभ किया है।

हाल ही में MHRD ने #Mybooksmyfriends नाम से एक अभियान शुरू किया है।

हाल ही में UNODC यानी यूनाइटेड नेशन्स आफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम ने भारत मे लोक डाउन लर्नर सीरीज को शुरू किया है।

हाल ही में जम्मू कश्मीर में Serve the seniors initiative नाम से एक हेल्पलाइन शुरू की गई है।

हाल ही में भारतीय उच्चायोग ने व्यापार संवर्धन के लिए बांग्लादेश में एक वेबिनार का आयोजन किया था।

हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने संपर्क दीदी नाम से एक मोबाइल एप्प लॉन्च किया है।

धन्यवाद।

Friday, April 24, 2020

जाने आज 24 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार हिंदी में

आज दिनाँक 24 अप्रैल की टेक्नोलॉजी से जुड़ी सारी न्यूज़।
सबसे पहली न्यूज़ है ईरान से,जहा ईरान ने हाल ही में अमेरिका के द्वारा दी गयी युद्ध की चुनोती की तैयारी में अपने पहले सैन्य उपग्रह नूर को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।
दूसरी न्यूज़ है IIT दिल्ली से ,जहा IIT दिल्ली ने हाल ही में कोविड 19 के खिलाफ चेतावनी देने वाला एक एप्प बनाया है जिसका नाम उन्होंने Wash Karo रखा है तथा इस एप्प को हम प्लेस्टोर से इंस्टाल कर सकते है।
तीसरी न्यूज़ है इंफोसिस कंपनी से,जहा इंफोसिस कंपनी ने हाल ही में कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के पद पर उरी लेवाइन को नियुक्त किया है।
चौथी न्यूज़ है कर्नाटक सरकार के बारे में,जहा हाल ही में कर्नाटक सरकार ने एक एप्प लॉन्च किया है जिसका नाम Apthamitra है तथा यह एप्प प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।

पांचवी न्यूज़ है facebook कंपनी के बारे में,जहा हाल ही में फेसबुक कंपनी ने रिलायंस जियो में 43 हज़ार 574 करोड़ रुपये निवेश करके, रिलायंस जियो में अपनी भागीदारी 9.99% कर ली है।

छटी न्यूज़ है MHRD की और से ,जहा MHRD ने हाल ही में एक नेेेसनल कार्यकर्म विद्यादान2.0 लॉन्च किया है।

सातवी न्यूज़ है चीन से ,जहा चीन ने हाल ही में एक नई डिजिटल करेंसी DCEP को लॉन्च किया है।

आठवी न्यूज़ है TCS यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस से,जहा हाल ही में TCS ने इज़राइल में एक पूर्ण डिजिटल बैंक बनाने की घोषणा की है।
इसी प्रकार की रोजाना टेक्निकल न्यूज़ जानने के लिए MRD टेक्नोलॉजी यूट्यूब चैनल व MRD टेक्नोलॉजी ब्लॉग से जुड़े रहे।

Tuesday, April 21, 2020

8 लोगो के साथ व्हाट्सएप्प पर ग्रुप कॉल करने के लिए अभी अपडेट करे अपना व्हाट्सएप्प।

खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी !
व्हाट्सएप्प ने ग्रुप कालिंग की लिमिट को बढ़ा दिया है पहले यह 4 लोगो के साथ कॉल करने की सुविधा देती थी और अब यह 8 लोगो के साथ कॉल करने की सुविधा देती है यानी कि व्हाट्सएप्प ने अपनी ग्रुप कालिंग की लिमिट को दोगुना कर दिया है।
अब चाहे हम ग्रुप वॉइस कॉल करे या ग्रुप वीडियो कॉल अब 8 लोगो को एक साथ कर सकते है।
व्हाट्सएप्प का यह नया फीचर ज़ूम और गूगल डुओ को टकर देगा क्योंकि हर व्यक्ति के मोबाइल में व्हाट्सएप्प होने की वजह से वो इन लॉक डाउन के दिनों में अपने पर्सनल या प्रोफेशनल वर्क के लिए इसका इस्तेमाल करेगा ।
यह फीचर एंड्राइड और आईओएस दोनो के लिए बीटा वर्जन में उपलब्ध है जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन भी कंपनी लांच करेगी।
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अपने व्हाट्सएप्प को प्लेस्टोर में जाकर अपडेट करना होगा उसके बाद में ही हम 8 लोगो के साथ कॉल कर सकते है।
जब हम अपने किसी व्हाट्सएप्प ग्रुप में ग्रुप कॉल करने के लिए जाते है तो उसमें कॉल के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अगर उसमे 8 मेंम्बर ही है तो कॉल अपने आप लग जायेगा वरना यह हमसे पूछेगा किन किन मेंबर्स को ऐड करना है
यह सारी जानकारी व्हाट्सएप्प ने WAbetaInfo पर साझा की है।
ऐसे ही रोचक जानकारियां जानने के लिए अभी फॉलो करें।

व्हाट्सएप्प का नया अपडेट प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।अभी अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट करने के लिए अपडेट नाउ बटन पर क्लिक करे।

Update Now

Monday, April 20, 2020

मलेशिया में कोरोना वायरस का ईलाज अब डॉक्टर की जगह रोबोट करेंगे।

मलेशिया में भी कोरोना से 5425 लोग संक्रमित हो चुके है और 89 लोग ने अपनी जान गवा दी है ऐसे में संक्रमित व्यक्ति का इलाज करने वाले डॉक्टर्स भी इससे संक्रमित हो रहे है इसलिए
मलेशिया की इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक रोबोट तैयार किया है ,जो कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों  का डॉक्टर की जगह ईलाज करेगा।
इस रोबोट का उन्होंने नाम मेड़ीबोट रखा है ।
इस रोबोट को बनाने का मुख्य उद्देश्य डॉक्टर्स को संक्रमित होने से बचाना है।
मेड़ीबोट की लंबाई 5 फ़ीट है ।
इसमे कैमरा और स्क्रीन लगी हुई है,जिससे डॉक्टर और पेशेंट दूर से ही बात कर सकते है।
इसको बनाने में लगभग 27 लाख रुपयो का खर्च आया है।
इस रोबोट में थर्मामीटर लगा हुआ है जो मरीज के शरीर का तापमान माप सकता है।
इसके अलावा भी इसमें बहुत से उपकरण लगे है जो डॉक्टर्स को मरीज का ईलाज बिना संपर्क में आये करने में मदद करेंगे।
जल्द ही इस रोबोट का प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रायल किया  जाएगा और उसके बाद गवर्मेंट हॉस्पिटल में काम लिया जाएगा।

जानिए वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की कीमत और स्पेसिफिकेशन।


वनप्लस 8 सीरीज के बारे में पूरा जाने।
भारत मे चीनी कंपनी वनप्लस ने वनप्लस 8 स्मार्टफोन की कीमत तय कर दी है।

बिक्री अगले महीने यानी मई से अमेज़न पर शुरू हो जाएगी लेकिन अभी तक कोई तारीख नही बताई है ।

अपने इंडिया में इसकी कीमत अमेरिका की तुलना में काफी कम है।लगभग 16000 तक सस्ते है अमेरिका से।

वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत -44,999 रुपये

(अमेरिका में लगभग 53 हज़ार रुपये)

1.90 हर्ट्ज रिफ्रेशड रेट वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले

2.रेसोल्यूशन-2400×1080 पिक्सेल

3.3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास

4.इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट

5.रैम-8 जीबी और 12 जीबी 

6.स्टोरेज-128 जीबी और 256 जीबी

7.प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 

8.ऑक्सीजन ओएस बेस्ड ऑन एंड्राइड 10

9.ट्रिप्प्ल रियर कैमरा-48 MP प्राइमरी लेंस

16 MP अल्ट्रा वाइड लेंस

2 MP मैक्रो लेंस

10.सेल्फी के लिए 16 MP पंच होल कैमरा(Sony IMX 471 Sensor)

जिसमे इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लिज़शन और फिक्स्ड फोकस फीचर है

11.30 वाट फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4300 MAh की बैटरी

12.वररिएंट-

8+128=44,999 रुपये(अमेरिका में  53,200 रुपये)

फर्क-8,201 रुपये

12+128=49,999 रुपये(अमेरिका में  61,200 रुपये)

फर्क-11,201 रुपये


वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत- 54,999 रुपये

((अमेरिका में लगभग 68 हज़ार रुपये)

1.120 हर्ट्ज रिफ्रेशड रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले

2.रेसोल्यूशन-3168×1440 पिक्सेल

3.3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास

4.इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट

5.रैम-8 जीबी और 12 जीबी 

6.स्टोरेज-128 जीबी और 256 जीबी

7.प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865

8.ऑक्सीजन ओएस बेस्ड ऑन बएंड्राइड 10

9.क्वॉड रियर कैमरा-

48 MP मेन कैमरा (Sony IMX 689 Sensor)

8 MP 3X टेलीफ़ोटो लेंस

48 MP वाइड एंगल लेंस 

5 MP कलर फ़िल्टर लेंस 

10.सेल्फी के लिए 16 MP पंच होल कैमरा(Sony IMX 471 sensor)

जिसमे इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लिज़शन और फिक्स्ड फोकस फीचर है

11.30 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग व 30 वाट वायरलेस चार्जिंग के साथ 4510 MAh की बैटरी

12.वररिएंट-

8+128=54,999 रुपये(अमेरिका में 68,400 रुपये)

फर्क-13,401 रुपये

12+128=59,999 रुपये(अमेरिका में 76,000 रुपये)

फर्क-16,001रुपये

नोट- भारत मे वनप्लस 8 का एक स्पेशल वररिएंट 6+128 जीबी में उपलब्ध है जिसकी कीमत 41,999 रुपये है ।

Sunday, April 19, 2020

12 व्यापार,सर्विस और दफ्तर जो कि 20 अप्रैल के बाद भी बंद ही रहेंगे।

12 व्यापार,सर्विस और दफ्तर जो कि 20 अप्रैल के बाद भी बंद ही रहेंगे।
1.घेरलू और विदेशी उड़ाने
2.यात्री ट्रेने
3.पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाली बसे
4.मेट्रो रेले
5.अन्तर राज्य और अन्तर देशीय यात्राएँ
6.एजुकेशन,ट्रेनिंग और कोचिंग इंस्टीट्यूट
7.कमर्शियल और इंडस्ट्रियल गतिविधियां
8.हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज
9.ऑटो रिक्शा,साईकल रिक्शा,टेक्सी और कैब सर्विसेज
10.सिनेमा हॉल,शॉपिंग मॉल ,शॉपिंग काम्प्लेक्स,जिम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,स्विमिंग पूल,एंटरटेनमेंट पार्क,थिएटर,बार,ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल
11.सामाजिक ,राजनीतिक,खेल,मनोरंजन,अकादमिक,
सांस्कृतिक और धार्मिक समारोह
12.धार्मिक स्थान और इबादत की जगह 

70 व्यापार,दफ्तर एवं व्यक्ति जो 20 अप्रैल के बाद काम कर सकते है।

70 व्यापार,दफ्तर एवं व्यक्ति जो 20 अप्रैल के बाद काम कर सकते है-
1.छोटे उद्योग
2.दिहाड़ी मजदूर
3.मनरेगा
4.किराणा की दुकानें
5.राशन की दुकानें
6.फल एवं सब्जी के ठेले
7.सफाई के समान की दुकानें
8.डेयरी
9.पोल्ट्री फार्म
10.मीट बेचने वाली दुकाने
11.मछली बेचने वाली दुकाने
12.चारा बेचने वाली दुकानें
13.इलेक्ट्रीशियन
14.आईटी रिपेयर्स
15.प्लम्बर
16.मोटर मैकेनिक
17.कारपेंटर
18.कुरियर
19.डीटीएच
20.केबल सर्विस
21.ईकॉमर्स कंपनियां
22.होम डिलीवरी
23.आईटी कंपनी
24.कॉल सेंटर
25.प्राइवेट सिक्योरिटी और मेंटेनेन्स सर्विसेज
26.ट्रक रिपेयर की हाईवे पर दुकाने
27.ढाबे
28. किसानों से जुड़ी सेवाएं।
29.ईंटो के भट्टे
30.फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री
31.कॉमन सर्विस सेंटर
32.वेयर हाउस
33.फिशिंग आपरेशन
34.मछलियों के भोजन की बिक्री ।
35.कमर्शियल एक्वेरियम
36.मछली का मत्स्य उत्पाद,फिश सीड
37.चाय,कॉफी, रबर और काजू की बिक्री
38.दूध का कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन
39.पशुओ के मसलन मक्का और सोया की मैन्यूफैक्चरिंग
40.पशु शेल्टर और गोशाला
41.ड्रग और मेडिकल डिवाइस की मैन्यूफैक्चरिंग
42.मैनुफैक्चरिंग सेक्टर और इंडस्ट्रियल टाउनशिप कंपनिया
43.आईटी हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग कंपनिया
44.कोल्,माइन और मिनरल प्रोडक्शन
45.ऑयल और जुठ इंडस्ट्री
46.पैकेजिंग मटेरियल मैनुफैक्चरिंग
47.सड़क,सिंचाई,बिल्डिंग और अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट
48.बैंक और एटीएम
49.पेट्रोल,डीजल,केरोसिन,सीएनजी,एलपीजी
50.पोस्ट ऑफिस
51.कैपिटल और डेब्ट मार्किट
52.अस्पताल ,नर्सिंग होम,क्लिनिक और टेलीमेडिसिन
53.डिस्पेंसरी, केमिस्ट,फार्मेसी, जन औषधि केंद्र,दवा की दुकानें
54.मेडिकल लैब और कलेक्शन सेंटर
55.कोरोना से जुड़ी रिसर्च करने वाली संस्थाने
56.वेटेनरी व पैथोलॉजी लैब
57.निजी संस्थान,होम केअर व डायग्नोस्टिक
58.मेडिकल से जुड़ा रॉ मटेरियल मैनुफैक्चरिंग
59.एम्बुलेंस,हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर
60.साइंटिस्ट,पैरामेडिकल स्टाफ
61.ट्रांसपोर्टेशन
62.रेलवे व विमानों से सामान
63.बंदरगाहों से समान
64.ट्रक
65.सेंट्रल गवर्मेंट डिपार्टमेंट
66.स्टेट गवर्मेंट डिपार्टमेंट
67.होमगार्ड,पुलिस,सिविल डिफेंस, फायर,जेल,नगरीय निकाय
68.जिला प्रसासन और कोषागार
69.अन्य स्टेट डिपार्टमेंट ग्रुप अ, ब,स के वर्कर्स
70.फारेस्ट डिपार्टमेंट,नर्सरी व ज़ू वर्कर्स

Saturday, April 18, 2020

अभी डाउनलोड करे आरोग्य सेतु ऐप्प।

आरोग्य सेतु ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए Download Now पर क्लिक करे।

Download Now

नमस्कार दोस्तो 
में देवेंद्र राजपुरोहित आप सभी भारत देश के निवासीगणों से प्रेमपूर्वक आग्रह करता हु की आज ही आप लोगो अपने मोबाइल फ़ोन में आरोग्य सेतु ऐप्प को इंस्टाल करे और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में भारत सरकार का सहयोग करे।
धन्यवाद
जय हिंद जय भारत।



कोरोना वायरस के बचाव में सही तरीके से हाथ धोने में यह ऐप्प हमारी मदद करेगा।

जैसा कि हम सब लोगो को पता है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनिसशन ने कोविड 19 से बचाव के लिए 20 सेकंड तक हाथ धोने को जरूरी बताया है।
हाथ धोते रहना तो जरूरी है लेकिन हाथ एक सही पैटर्न को फॉलो करके धोना भी जरूरी है ।
ताकि हमारे हाथों में छिपे सारे बैक्टीरिया व जर्म्स नष्ट हो सके।
अतः इसी बात को मध्यनजर रखते हुए समसुंग के समसुंग रिसर्च इंस्टीट्यूट-बैंगलोर(SRI-B) ने एक ऐप्प बनाया है जिसका नाम हैंड वाश टाइमर है ,यह ऐप्प समसुंग की गैलेक्सी स्मार्टवॉच को इस्तेमाल करने वाले लोगो के लिए एक बेहद ही काम की चीज़ साबित होगा।जिसे हम समसुंग के गैलेक्सी स्टोर से डाउनलोड कर सकते है,ध्यान रखे यह ऐप्प सिर्फ स्मार्टवॉचेस में ही काम करेगा न कि स्मार्टफोन्स में।
अब बात करते है कि यह आखिर काम कैसे करेगा?
जब भी हम हाथ धोएंगे तब इस ऐप्प का टाइमर हमको 25 सेकंड का समय देगा जिसमे से शुरू के 5 सेकंड साबुन लगाने के तथा बाकी 20 सेकंड हाथ धोने के होंगे।
सही 25 सेकंड बाद यह ऐप्प हमे फीडबैक भी देगा जिसमे हमे यह बताएगा कि हमारे हाथ धोने का पैटर्न सही है या गलत,वगेरह-वगेरह।
इसीके साथ यह ऐप्प हमारे हाथ धोने की हैबिट को भी ट्रैक करेगा, जिससे यह समय समय पर हमें सुझाव देता रहेगा।
इस ऐप्प के फेस में हैंड वाश का सही पैटर्न भी दिया गया है।
अगर आसान भाषा मे समझे तो यह ऐप्प हाथ धोने की हैबिट तथा हाथ धोने के पैटर्न को ट्रैक करेगा साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगा कि हम बराबर 20 सेकंड तक हाथ धो रहे है या नही।
कुल मिलाकर यह ऐप्प कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हम लोगो की मदद करेगा।अगर आप लोग समसुंग की स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हो तो आज ही इस ऐप्प को इनस्टॉल करे और इस सर्विस का लुत्फ उठाये ।

Whatsapp Group Calling Update

व्हाटसअप पर हम सभी लोग ग्रुप कालिंग के फीचर का तो इन लॉक डाउन के दिनों में आनंद ले ही रहे थे क्योंकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिशटेनसिंग बहुत जरूरी है ऐसे में हर कोई अपने घर मे है लेकिन सोशल मीडिया के द्वारा वरचुअल्ली अपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ कनेक्ट जरूर है और उनसे टेक्स्ट मैसेज,ऑडियो ,वीडियो और फ़ोटो शेयर करने के अलावा वीडियो कॉलिंग भी करते है जो कि एक बेहद रोमांचक सिस्टम है जो हम सभी को लुभाता है लेकिन अभी हम सिर्फ चार लोगों के साथ ही व्हाटसअप ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते है ऐसे में चाहे पर्सनल या प्रोफेशनल वर्क के लिए ज्यादा लोगो के साथ ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए हमे गूगल डुओ या ज़ूम जैसे एप्प की हेल्प लेनी पड़ती है ।
वही ज़ूम एप्प पर डेटा चोरी का इंजाम लगने के बाद ज़ूम एप्प की लोकप्रियता काफी कम हो गयी है,आपको यह पता होगा कि ज़ूम एप्प एक साथ 100 लोगो के साथ ग्रुप वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है।
तो वही इन दिनों लोग फेसबुक ग्रुप वीडियो कॉल जिस पर 50 लोग एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते है उसका इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा कर रहे है।
ऐसे में व्हाटसअप ने ज़ूम व गूगल डुओ को टकर देने वाले एक नए अपडेट पर काम करना शुरू किया जो व्हाटसअप की ग्रुप कालिंग फीचर को नई दिशा देगा ।
इसकी जानकारी व्हाटसअप ने WABetaInfo पर साझा की है हालांकि यह नही बताया कि इस अपडेट के बाद कितने लोगों के साथ ग्रुप कॉल कर पाएंगे लेकिन यह तय है कि यह फीचर हमे एक साथ बहुत लोगो के साथ ग्रुप वीडियो कॉल करके आनंद लेने की सुविधा देगा।
इसका हमारे लिए यह फायदा है कि व्हाटसअप तो हम उपयोग में लेते ही है, अतः हमें ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए दूसरे एप्प नही रखना पड़ेगा। 

Thursday, April 9, 2020

महिंद्रा के जावा कंपनी के पीथमपुर प्लांट में भी अब फेस शील्ड का प्रोडक्शन शुरू

महिंद्रा ने उनकी जावा कंपनी के मध्य प्रदेश में पीथमपुर में स्थित प्लांट में भी फेस शील्ड का प्रोडक्शन शुरू कर दिया,इससे पहले यह काम महाराष्ट्र के मुम्बई के कांदिवली प्लांट में हो रहा था।
अब यह काम दोनो प्लांट पर चल रहा है ताकि उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो सकें।
फेस शील्ड का उपयोग की डिमांड कोरोना वायरस से फैली महामारी कोविड़-19 के कारण ज्यादा बढ़ गयी है।
इसका उपयोग आमतौर पर  लोगो के ईलाज करने वाले डॉक्टर, नर्स,मेडिकल स्टाफ ,पुलिसकर्मी ,जरूरत के समान की सप्लाई करने वाले लोग जैसे दूध,सब्जी,किराणा, गैस सर्विस वाले आदि करेंगे।
ताकि पूरा मुह कवर हो जाये और वायरस के संक्रमण का खतरा कम हो जाये ।
इसलिए महिंद्रा कंपनी रात दिन इसका प्रोडक्शन कर रही है।
इसके अलावा महिंद्रा के प्लांट के की किचन में काफी जरूरतमंद लोगों के लिये खाना भी रोज बनता है और उन तक पहुचाया जाता है।

Wednesday, April 8, 2020

भारत मे बननी शुरू हो गयी कोरोना वायरस के इलाज के लिए वेक्सीन।



कोरोना वायरस के ईलाज के लिए भारत मे भी वेक्सीन बनाने का काम मार्च महीने से ही चल रहा है ,जी हा आपने सही पढ़ा भारत भी अब पीछे नही इस मामले में।
दुनिया के बाकी सारे देशो की तरह भारत भी दिन रात इस महामारी से बचाव के लिए हर संभव कोशिश कर के हल खोज रहा है।
ऐसी परिस्थितियों में हमारे लिए ख़ुशी की बात यह है कि अब इसकी वेक्सीन भारत मे बननी शुरू हो गयी है।
गुजरात के अहमदाबाद में एक कंपनी जायडस कैडिला मार्च महीने से इस महामारी के ईलाज के लिए वेक्सीन बनाने का काम कर रही है,कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रविल पटेल का कहना है कि उन्होंने अब इस दवा का प्रयोग जानवरो पर भी कर दिया है तथा यह दवा चार से छ महीने में बन जायेगी।
जायडस कैडिला कंपनी ने ही 2010 में स्वाइन फ्लू के ईलाज के लिए सबसे पहले वेक्सीन तैयार की थी।यही ही नही इसके अलावा मलेरिया के ईलाज में काम आने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन जिसका वर्तमान में उपयोग कोरोना के ईलाज के लिए किया जा रहा है उसके उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान है।
इप्का लैबोरेट्रीज व जायड़स कैडिला,यह दोनों कंपनिया मिलकर भारत मे जो कुल हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बनता है उसका 80% यह बनाती है।
जायडस कैडिला हर महीने लगभग 20 टन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का उत्पादन करता है।
जब तक कि यह वेक्सीन तैयार नही हो जाती तब तक ईलाज में काम आने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उत्पादन को तेजी से करने के लिए इन दोनों कंपनियों के साथ कुछ कंपनियों को भारत सरकार ने 10 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट बनाने का आर्डर दिया है जो कि लगभग 50 से 60 लाख कोरोना के मरीज़ों के ईलाज में काम आयेगी।
अतः बाकी कुछ मात्रा मे दवाई अमेरिका और दूसरे देशों को निर्यात कर सके।

Trending Posts

Advertisement Section