विषय - साइंस , टेक्नोलॉजी , इंजीनियरिंग & व्हीकल्स |
Monday, April 27, 2020
जाने 28 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार हिंदी में।
Telegram will launch group calling feature soon.Read the article in hindi.
लॉक डाउन के बाद पर्सनल और प्रोफेशनल वर्क के लिए ग्रुप कालिंग की काफी डिमांड बढ़ी है।
सभी लोग ज़ूम एप्प का काफी इस्तेमाल कर रहे थे क्योंकि ज़ूम एप्प के फ्री वर्जन में 100 व पेड वर्जन में 500 लोगो के साथ कालिंग की जा सकती है लेकिन डेटा चोरी का इंजाम लगने के बाद उसकी लोकप्रियता में काफी कमी आयी है।
ऐसे में लोग व्हाट्सएप्प तथा फ़ेसबुक के मेसेंजर रूम्स का इन दिनों काफी इस्तेमाल कर रहे है क्योंकि व्हाट्सएप्प पर 8 व मेसेंजर रूम्स पर 50 लोगो से एक साथ बात कर सकते है।
ऐसे में इनकी टकर में टेलीग्राम भी यह फीचर लांच करने वाला है जल्द ही क्योंकि टेलीग्राम के भी 40 करोड़ यूज़र्स है।
जाने 27 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार हिंदी में।
हुआवेई ने लॉन्च किया इंडिया में Vowifi नाम से wifi कालिंग का एक नया फीचर
इस फीचर से हम किसी दूसरे Vowifi सपोर्ट स्मार्टफोन पर वाय फाई की मदद से वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते है।
मजे की बात तो यह है कि इसके उपयोग के लिए हमें इंटरनेट डेटा की जरूरत नही है हम इस फीचर का आनंद एरोप्लेन मोड या खराब नेटवर्क वाली जगह पर भी कर सकते है सिर्फ वाय फाई की मदद से।
सबसे मुख्य बात तो यह है कि इसमें वाय फाई हॉटस्पॉट से भी HD वीडियो कॉल होता है जिससे हम अच्छे से बात कर सकते है बिना किसी दिक्कत के।
Sunday, April 26, 2020
जाने 26 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार हिंदी में
Saturday, April 25, 2020
जाने 25 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार हिंदी में।
Friday, April 24, 2020
जाने आज 24 अप्रैल के सारे तकनीकी समाचार हिंदी में
Tuesday, April 21, 2020
8 लोगो के साथ व्हाट्सएप्प पर ग्रुप कॉल करने के लिए अभी अपडेट करे अपना व्हाट्सएप्प।
खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी !
व्हाट्सएप्प ने ग्रुप कालिंग की लिमिट को बढ़ा दिया है पहले यह 4 लोगो के साथ कॉल करने की सुविधा देती थी और अब यह 8 लोगो के साथ कॉल करने की सुविधा देती है यानी कि व्हाट्सएप्प ने अपनी ग्रुप कालिंग की लिमिट को दोगुना कर दिया है।
अब चाहे हम ग्रुप वॉइस कॉल करे या ग्रुप वीडियो कॉल अब 8 लोगो को एक साथ कर सकते है।
व्हाट्सएप्प का यह नया फीचर ज़ूम और गूगल डुओ को टकर देगा क्योंकि हर व्यक्ति के मोबाइल में व्हाट्सएप्प होने की वजह से वो इन लॉक डाउन के दिनों में अपने पर्सनल या प्रोफेशनल वर्क के लिए इसका इस्तेमाल करेगा ।
यह फीचर एंड्राइड और आईओएस दोनो के लिए बीटा वर्जन में उपलब्ध है जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन भी कंपनी लांच करेगी।
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अपने व्हाट्सएप्प को प्लेस्टोर में जाकर अपडेट करना होगा उसके बाद में ही हम 8 लोगो के साथ कॉल कर सकते है।
जब हम अपने किसी व्हाट्सएप्प ग्रुप में ग्रुप कॉल करने के लिए जाते है तो उसमें कॉल के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अगर उसमे 8 मेंम्बर ही है तो कॉल अपने आप लग जायेगा वरना यह हमसे पूछेगा किन किन मेंबर्स को ऐड करना है
यह सारी जानकारी व्हाट्सएप्प ने WAbetaInfo पर साझा की है।
ऐसे ही रोचक जानकारियां जानने के लिए अभी फॉलो करें।
व्हाट्सएप्प का नया अपडेट प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।अभी अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट करने के लिए अपडेट नाउ बटन पर क्लिक करे।
Monday, April 20, 2020
मलेशिया में कोरोना वायरस का ईलाज अब डॉक्टर की जगह रोबोट करेंगे।
जानिए वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की कीमत और स्पेसिफिकेशन।
वनप्लस 8 सीरीज के बारे में पूरा जाने।
भारत मे चीनी कंपनी वनप्लस ने वनप्लस 8 स्मार्टफोन की कीमत तय कर दी है।
बिक्री अगले महीने यानी मई से अमेज़न पर शुरू हो जाएगी लेकिन अभी तक कोई तारीख नही बताई है ।
अपने इंडिया में इसकी कीमत अमेरिका की तुलना में काफी कम है।लगभग 16000 तक सस्ते है अमेरिका से।
वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत -44,999 रुपये
(अमेरिका में लगभग 53 हज़ार रुपये)
1.90 हर्ट्ज रिफ्रेशड रेट वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले
2.रेसोल्यूशन-2400×1080 पिक्सेल
3.3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
4.इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट
5.रैम-8 जीबी और 12 जीबी
6.स्टोरेज-128 जीबी और 256 जीबी
7.प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
8.ऑक्सीजन ओएस बेस्ड ऑन एंड्राइड 10
9.ट्रिप्प्ल रियर कैमरा-48 MP प्राइमरी लेंस
16 MP अल्ट्रा वाइड लेंस
2 MP मैक्रो लेंस
10.सेल्फी के लिए 16 MP पंच होल कैमरा(Sony IMX 471 Sensor)
जिसमे इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लिज़शन और फिक्स्ड फोकस फीचर है
11.30 वाट फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4300 MAh की बैटरी
12.वररिएंट-
8+128=44,999 रुपये(अमेरिका में 53,200 रुपये)
फर्क-8,201 रुपये
12+128=49,999 रुपये(अमेरिका में 61,200 रुपये)
फर्क-11,201 रुपये
वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत- 54,999 रुपये
((अमेरिका में लगभग 68 हज़ार रुपये)
1.120 हर्ट्ज रिफ्रेशड रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले
2.रेसोल्यूशन-3168×1440 पिक्सेल
3.3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
4.इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट
5.रैम-8 जीबी और 12 जीबी
6.स्टोरेज-128 जीबी और 256 जीबी
7.प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
8.ऑक्सीजन ओएस बेस्ड ऑन बएंड्राइड 10
9.क्वॉड रियर कैमरा-
48 MP मेन कैमरा (Sony IMX 689 Sensor)
8 MP 3X टेलीफ़ोटो लेंस
48 MP वाइड एंगल लेंस
5 MP कलर फ़िल्टर लेंस
10.सेल्फी के लिए 16 MP पंच होल कैमरा(Sony IMX 471 sensor)
जिसमे इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लिज़शन और फिक्स्ड फोकस फीचर है
11.30 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग व 30 वाट वायरलेस चार्जिंग के साथ 4510 MAh की बैटरी
12.वररिएंट-
8+128=54,999 रुपये(अमेरिका में 68,400 रुपये)
फर्क-13,401 रुपये
12+128=59,999 रुपये(अमेरिका में 76,000 रुपये)
फर्क-16,001रुपये
नोट- भारत मे वनप्लस 8 का एक स्पेशल वररिएंट 6+128 जीबी में उपलब्ध है जिसकी कीमत 41,999 रुपये है ।
Sunday, April 19, 2020
12 व्यापार,सर्विस और दफ्तर जो कि 20 अप्रैल के बाद भी बंद ही रहेंगे।
70 व्यापार,दफ्तर एवं व्यक्ति जो 20 अप्रैल के बाद काम कर सकते है।
70 व्यापार,दफ्तर एवं व्यक्ति जो 20 अप्रैल के बाद काम कर सकते है-
1.छोटे उद्योग
2.दिहाड़ी मजदूर
3.मनरेगा
4.किराणा की दुकानें
5.राशन की दुकानें
6.फल एवं सब्जी के ठेले
7.सफाई के समान की दुकानें
8.डेयरी
9.पोल्ट्री फार्म
10.मीट बेचने वाली दुकाने
11.मछली बेचने वाली दुकाने
12.चारा बेचने वाली दुकानें
13.इलेक्ट्रीशियन
14.आईटी रिपेयर्स
15.प्लम्बर
16.मोटर मैकेनिक
17.कारपेंटर
18.कुरियर
19.डीटीएच
20.केबल सर्विस
21.ईकॉमर्स कंपनियां
22.होम डिलीवरी
23.आईटी कंपनी
24.कॉल सेंटर
25.प्राइवेट सिक्योरिटी और मेंटेनेन्स सर्विसेज
26.ट्रक रिपेयर की हाईवे पर दुकाने
27.ढाबे
28. किसानों से जुड़ी सेवाएं।
29.ईंटो के भट्टे
30.फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री
31.कॉमन सर्विस सेंटर
32.वेयर हाउस
33.फिशिंग आपरेशन
34.मछलियों के भोजन की बिक्री ।
35.कमर्शियल एक्वेरियम
36.मछली का मत्स्य उत्पाद,फिश सीड
37.चाय,कॉफी, रबर और काजू की बिक्री
38.दूध का कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन
39.पशुओ के मसलन मक्का और सोया की मैन्यूफैक्चरिंग
40.पशु शेल्टर और गोशाला
41.ड्रग और मेडिकल डिवाइस की मैन्यूफैक्चरिंग
42.मैनुफैक्चरिंग सेक्टर और इंडस्ट्रियल टाउनशिप कंपनिया
43.आईटी हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग कंपनिया
44.कोल्,माइन और मिनरल प्रोडक्शन
45.ऑयल और जुठ इंडस्ट्री
46.पैकेजिंग मटेरियल मैनुफैक्चरिंग
47.सड़क,सिंचाई,बिल्डिंग और अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट
48.बैंक और एटीएम
49.पेट्रोल,डीजल,केरोसिन,सीएनजी,एलपीजी
50.पोस्ट ऑफिस
51.कैपिटल और डेब्ट मार्किट
52.अस्पताल ,नर्सिंग होम,क्लिनिक और टेलीमेडिसिन
53.डिस्पेंसरी, केमिस्ट,फार्मेसी, जन औषधि केंद्र,दवा की दुकानें
54.मेडिकल लैब और कलेक्शन सेंटर
55.कोरोना से जुड़ी रिसर्च करने वाली संस्थाने
56.वेटेनरी व पैथोलॉजी लैब
57.निजी संस्थान,होम केअर व डायग्नोस्टिक
58.मेडिकल से जुड़ा रॉ मटेरियल मैनुफैक्चरिंग
59.एम्बुलेंस,हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर
60.साइंटिस्ट,पैरामेडिकल स्टाफ
61.ट्रांसपोर्टेशन
62.रेलवे व विमानों से सामान
63.बंदरगाहों से समान
64.ट्रक
65.सेंट्रल गवर्मेंट डिपार्टमेंट
66.स्टेट गवर्मेंट डिपार्टमेंट
67.होमगार्ड,पुलिस,सिविल डिफेंस, फायर,जेल,नगरीय निकाय
68.जिला प्रसासन और कोषागार
69.अन्य स्टेट डिपार्टमेंट ग्रुप अ, ब,स के वर्कर्स
70.फारेस्ट डिपार्टमेंट,नर्सरी व ज़ू वर्कर्स
Saturday, April 18, 2020
अभी डाउनलोड करे आरोग्य सेतु ऐप्प।
कोरोना वायरस के बचाव में सही तरीके से हाथ धोने में यह ऐप्प हमारी मदद करेगा।
जैसा कि हम सब लोगो को पता है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनिसशन ने कोविड 19 से बचाव के लिए 20 सेकंड तक हाथ धोने को जरूरी बताया है।
हाथ धोते रहना तो जरूरी है लेकिन हाथ एक सही पैटर्न को फॉलो करके धोना भी जरूरी है ।
ताकि हमारे हाथों में छिपे सारे बैक्टीरिया व जर्म्स नष्ट हो सके।
अतः इसी बात को मध्यनजर रखते हुए समसुंग के समसुंग रिसर्च इंस्टीट्यूट-बैंगलोर(SRI-B) ने एक ऐप्प बनाया है जिसका नाम हैंड वाश टाइमर है ,यह ऐप्प समसुंग की गैलेक्सी स्मार्टवॉच को इस्तेमाल करने वाले लोगो के लिए एक बेहद ही काम की चीज़ साबित होगा।जिसे हम समसुंग के गैलेक्सी स्टोर से डाउनलोड कर सकते है,ध्यान रखे यह ऐप्प सिर्फ स्मार्टवॉचेस में ही काम करेगा न कि स्मार्टफोन्स में।
अब बात करते है कि यह आखिर काम कैसे करेगा?
जब भी हम हाथ धोएंगे तब इस ऐप्प का टाइमर हमको 25 सेकंड का समय देगा जिसमे से शुरू के 5 सेकंड साबुन लगाने के तथा बाकी 20 सेकंड हाथ धोने के होंगे।
सही 25 सेकंड बाद यह ऐप्प हमे फीडबैक भी देगा जिसमे हमे यह बताएगा कि हमारे हाथ धोने का पैटर्न सही है या गलत,वगेरह-वगेरह।
इसीके साथ यह ऐप्प हमारे हाथ धोने की हैबिट को भी ट्रैक करेगा, जिससे यह समय समय पर हमें सुझाव देता रहेगा।
इस ऐप्प के फेस में हैंड वाश का सही पैटर्न भी दिया गया है।
अगर आसान भाषा मे समझे तो यह ऐप्प हाथ धोने की हैबिट तथा हाथ धोने के पैटर्न को ट्रैक करेगा साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगा कि हम बराबर 20 सेकंड तक हाथ धो रहे है या नही।
कुल मिलाकर यह ऐप्प कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हम लोगो की मदद करेगा।अगर आप लोग समसुंग की स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हो तो आज ही इस ऐप्प को इनस्टॉल करे और इस सर्विस का लुत्फ उठाये ।
Whatsapp Group Calling Update
व्हाटसअप पर हम सभी लोग ग्रुप कालिंग के फीचर का तो इन लॉक डाउन के दिनों में आनंद ले ही रहे थे क्योंकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिशटेनसिंग बहुत जरूरी है ऐसे में हर कोई अपने घर मे है लेकिन सोशल मीडिया के द्वारा वरचुअल्ली अपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ कनेक्ट जरूर है और उनसे टेक्स्ट मैसेज,ऑडियो ,वीडियो और फ़ोटो शेयर करने के अलावा वीडियो कॉलिंग भी करते है जो कि एक बेहद रोमांचक सिस्टम है जो हम सभी को लुभाता है लेकिन अभी हम सिर्फ चार लोगों के साथ ही व्हाटसअप ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते है ऐसे में चाहे पर्सनल या प्रोफेशनल वर्क के लिए ज्यादा लोगो के साथ ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए हमे गूगल डुओ या ज़ूम जैसे एप्प की हेल्प लेनी पड़ती है ।
वही ज़ूम एप्प पर डेटा चोरी का इंजाम लगने के बाद ज़ूम एप्प की लोकप्रियता काफी कम हो गयी है,आपको यह पता होगा कि ज़ूम एप्प एक साथ 100 लोगो के साथ ग्रुप वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है।
तो वही इन दिनों लोग फेसबुक ग्रुप वीडियो कॉल जिस पर 50 लोग एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते है उसका इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा कर रहे है।
ऐसे में व्हाटसअप ने ज़ूम व गूगल डुओ को टकर देने वाले एक नए अपडेट पर काम करना शुरू किया जो व्हाटसअप की ग्रुप कालिंग फीचर को नई दिशा देगा ।
इसकी जानकारी व्हाटसअप ने WABetaInfo पर साझा की है हालांकि यह नही बताया कि इस अपडेट के बाद कितने लोगों के साथ ग्रुप कॉल कर पाएंगे लेकिन यह तय है कि यह फीचर हमे एक साथ बहुत लोगो के साथ ग्रुप वीडियो कॉल करके आनंद लेने की सुविधा देगा।
इसका हमारे लिए यह फायदा है कि व्हाटसअप तो हम उपयोग में लेते ही है, अतः हमें ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए दूसरे एप्प नही रखना पड़ेगा।