विषय - साइंस , टेक्नोलॉजी , इंजीनियरिंग & व्हीकल्स |

Thursday, October 31, 2019

मारुती सुजुकी swift खरीदने से पहले एक बार जरूर पढ़े

अगर आप मारुती सुजुकी की swift गाडी लेने का सोच रहे हो तो उससे पहले एक बार उसके सारे फीचर्स के बारे में यहाँ से जान लेवे ताकि आप एक बेहतर निर्णय ले सके -

मारुती सुजुकी swift के फीचर्स कुछ इस प्रकार है -
  • इस गाडी में आपको DDiS 190 टाइप का इंजन मिलता है जो की 1248 cc का इंजन होता है | 
  • यह गाडी 4000 rpm पर हाईएस्ट 74 bhp का पावर प्रदान करती है | 
  • तथा यह गाडी 2000 rpm पर हाईएस्ट 190Nm का टॉर्क उत्पन करती है | 
  • इस गाडी में चार सिलिंडर होते है और प्रत्येक सिलिंडर पर चार वाल्व होते है | 
  • इस गाडी में CRDi टाइप का फ्यूल सप्लाई सिस्टम होता है | 
  • इसका बोर 69. 9 और स्ट्रोक 82mm का होता है | 
  • इसमें टर्बो चार्जर लगा हुआ  होता है | 
  • इसका ट्रांसमिशन आटोमेटिक होता है और इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स होता है | 
  • इसमें FWD टाइप क ड्राइव सिस्टम होता है | 
  • इसमें फ्यूल के तौर पर डीजल उपयोग में आता है | 
  • इसका ARAI माइलेज 28.4 Kmpl का होता है तो वही इसका हाईवे माइलेज 27.38 Kmpl का होता है | 
  • इसका फ्यूल टैंक 37 लीटर का होता है | 
  • तथा इस गाडी में आपको टॉप स्पीड 170 Kmph तक मिल जाती है | 
  • इसका फ्रंट सस्पेंशन मैक्फर्सन स्ट्रुट टाइप का होता है | 
  • वही इसका रियर सस्पेंशन टॉरशन बीम टाइप का होता है | 
  • इसमें पावर स्टीयरिंग होती है तथा स्टीयरिंग कॉलम टिल्ट होता है और इसमें स्टीयरिंग अडजस्टेबल होती है | 
  • इसकी टर्निंग रेडियस 4.8  मीटर होती है अर्थात इस गाडी को u टर्न करने के लिए कम से कम इतनी जगह तो चाहिए | 
  • इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक होते है 
  • तथा इसके रियर में ड्रम ब्रेक होते है 
  • इसका अक्सेलरेशन टाइम 12.38 सेकंड का होता है कहने का मतलब है की -
  1. इस खड़ी गाडी को 60 की स्पीड तक पहुंचने में सिर्फ 8.54 सेकंड का समय लगता है | 
  2. वही इस खड़ी गाडी को 100 की स्पीड तक पहुंचने में सिर्फ 12.38  सेकंड का समय लगता है | 
  • इस गाडी को 4th गियर में 40 से 80 की स्पीड में पहुंचने में सिर्फ 18.44 सेकंड लगते है | 
  • इस गाडी का ब्रैकिंग टाइम 42.40 m होता है अर्थात इस गाडी को 60 की स्पीड से 0 तक 27.08 m में ला सकते है |  
  • इस गाडी की लम्बाई 3840 मिलीमीटर होती है | 
  • इस गाडी की चौड़ाई 1735 मिलीमीटर होती है | 
  • इस गाडी की उचाई 1530 मिलीमीटर होती है | 
  • इस गाडी का बूट स्पेस 268 लीटर का होता है | 
  • इस गाडी में 5 व्यक्ति आराम से बैठ सकते है | 
  • इस गाडी की जमीन से उचाई 163 मिलीमीटर होती है | 
  • इस गाडी का व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर का होता है | 
  • इस गाडी के फ्रंट और रियर दोनों ट्रेड 1520 मिलीमीटर के होते है | 
  • इस गाडी का कर्ब वजन 985 किलोग्राम होता है तो वही इस गाडी का ग्रॉस वजन 1405 किलोग्राम होता है| 
  • इस गाडी का रियर हेडरूम 920 मिलीमीटर का होता है | 
  • इस गाडी का फ्रंट हेडरूम 920 से 1005 मिलीमीटर का होता है | 
  • इस गाडी का फ्रंट लेगरूम 880 से 960 मिलीमीटर का होता है | 
  • इस गाडी का रियर शॉल्डररूम 1265 मिलीमीटर का होता है | 
  • इस गाडी में कुल 5 डोर है | 
  • इस गाडी के फ्रंट और रियर दोनों में पावर विंडो होती है | 
  • इस गाडी में एयर कंडीशनर और हीटर दोनों उपलब्ध होते है | 
  • इस गाडी में आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी होता है | 
  • इस गाडी में रिमोट ट्रंक ओपनर और रिमोट फ्यूल लिड ओपनर भी दिया गया  है | 
  • इस गाडी में लौ फ्यूल वार्निंग लाइट दी गई  है | 
  • इस गाडी में असेसरी पावर आउटलेट दिया गया है | 
  • इस गाडी में ट्रंक लाइट भी दी गयी है तथा वैनिटी मिरर भी दिए गए है | 
  • इस गाडी में टेकोमीटर व इलेक्ट्रॉनिक मल्टीमीटर और डिजिटल ओडोमीटर दिया गया है | 
  • इस गाडी में फैब्रिक का उपहोल्स्टरी मिलता है |  
  • इसका स्टीयरिंग व्हील लेदर का होता है  तथा ग्लोव कम्पार्टमेंट भी होता है  | 
  • इसमें डिजिटल क्लॉक दी गई है  तथा इसमें आउटसाइड टेम्परेचर डिस्प्ले का सिस्टम भी प्रोवाइड किया गया है |  
  • इसमें ड्राइवर की हाइट के अनुसार अडजस्टेबल सीट होती है तथा बाकि सीट्स भी अडजस्टेबल होती है | 
  • इसकी हेडलाइट्स अडजस्टेबल होती है | 
  • इसके फ्रंट में फोग लाइट्स भी होती है | 
  • इसमें पावर अडजस्टेबल एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर और इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर होते है | 
  • इसमें रियर विंडो पर वाइपर,वॉशर और डिफॉगर तीनो होते है | 
  • इसमें एलाय व्हील्स होते है | 
  • इसमें ABS और ब्रेक असिस्ट भी दिया गया है | 
  • इसमें सेण्टर लॉकिंग सिस्टम ,पावर डोर लॉक्स और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स सिस्टम दिया गया है  | 
  • इसमें एंटी थेफ़्ट अलार्म भी दिया हुआ है |
  • इसमें 2 एयर बैग होते है जिसमे एक ड्राइवर और एक पैसेंजर एयर बैग होता है | 
  • इसमें पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर भी होता है |
  • इसमें फ्रंट और साइड इम्पैक्ट बीम दिए गए  है | 
  • इसमें रियर सीट हेडरेस्ट और फ्रंट में कप होल्डर भी प्रोवाइड किये गए है | 
  • इसमें सीट बेल्ट वार्निंग सिस्टम तथा रियर सीट बेल्ट्स भी दिए गए है | 
  • इसमें डोर अजार वार्निंग सिस्टम भी दिया  है | 
  • इसमें फ्रंट और रियर दोनों जगह पर स्पीकर्स दिए गए  है जो की कुल चार स्पीकर्स है | 
  • इसमें रेडियो , इंटीग्रेटेड  2DIN  ऑडियो सिस्टम दिया गया  है जिसमे USB और ओक्जिलारी इनपुट होता है | 
  • इसमें टच स्क्रीन और ब्लूटूथ  कनेक्टिविटी तथा एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी प्रोवाइड किये गए  है | 
  • इसका एडिशनल फीचर यह की इसमें स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम ट्वीटर्स 2  दिया गया है |
  • इसमें नेविगेशन सिस्टम भी मिलता है | 
  • इसमें रियर पार्किंग सेंसर्स भी मिलते है | 
  • इसकी सीट्स 60:40 फोल्ड हो जाती है | 
  • इसमें कीलेस एंट्री सिस्टम भी होता है | 
  • इसमें इंजन स्टार्ट /स्टॉप बटन होता है | 
  • इसमें वौइस् कंट्रोलिंग सिस्टम भी होता है | 
  • इसमें गियर शिफ्ट इंडिकेटर होते है | 
  • इसमें co ड्राइवर साइड सन वॉयजर तथा ड्राइवर साइड टिकट होल्डर वाले सन वॉयजर होते है | 
  • इसमें co ड्राइवर साइड फ्रंट सीट के पीछे पॉकेट्स होती है | 
  • इसके रियर में पार्सल  शेल्फ होती तथा बैक डोर एलेक्ट्रोमग्नेटिकली ओपन होता है | 
  • इस गाडी में मीटर का इल्लुमिनशन वाइट होता है | 
  • इस गाडी के डोर ट्रिम्स पर सिल्वर फिनिश दी गई  है | 
  • इस गाडी के पार्किंग ब्रेक के लीवर का टिप क्रोम का बनाया गया  है | 
  • इस गाडी के गियर शिफ्ट के  नॉब पर पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है | 
  • इस गाडी के अंदर के डोर हैंडल्स क्रोम के बनाये गए  है | 
  • इस गाडी के फ्रंट में डोम लैंप होता है | 
  • इस गाडी में मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले लगाया गया  है | 
  • इसमें आपको कुछ IP ऑर्नामेंट्स भी मिल जाते है | 
  • इस गाडी के आउटसाइड में लगे हुए रियर व्यू मिरर पर टर्न इंडीकेटर्स होते है | 
  • इसमें इंटीग्रेटेड ऐन्टेना भी होता है |
  • इसमें स्मोक हेडलैम्प्स भी दिए गए  है | 
  • इसमें LED व प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और DRLs, होते है | 
  • इस गाडी में 185/65-R15  साइज के ट्यूबलेस टायर होते है | 
  • इस गाडी में इंजन इम्मोबिलिज़ेर भी होता है | 
  • इसमें क्रैश सेंसर्स लगाये गए है | 
  • इसमें सेंट्रली माउंटेड फ्यूल टैंक होता है | 
  • इसमें इंजन चेक वार्निंग सिस्टम भी दिया गया  है | 
  • इसमें आटोमेटिक हेडलैंप तथा फॉलो मी  होम हेडलैम्प्स होते है | 
  • इसमें EBD भी दिया गया  है | 
  • इसमें एडवांस्ड सेफ्टी फीचर के लिए पेडेस्ट्राइन प्रोटेक्शन कंप्लायंस दिया गया है | 
  • इसमें स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक सिस्टम भी होता है | 
  • इसमें रियर कैमरा भी प्रोवाइड किया गया है | 
  • इसमें आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स भी दिया गया है | 
  • इसमें प्रीटेंशनेर एंड फाॅर्स लिमिटर सीट बेल्ट्स दिए गए है | 
वैरिएंट -
              यह गाडी दो वैरिएंट में उपलब्ध है -
  1. पेट्रोल (आटोमेटिक /मैन्युअल )
  2. डीजल (आटोमेटिक /मैन्युअल )
पेट्रोल व डीजल गाडी में अंतर -
                                             पेट्रोल और डीजल दोनों गाड़ियों में मुख्य अंतर यह है कि डीजल गाडी का इंजन 1248cc का है जबकि पेट्रोल गाडी का इंजन 1197cc का है | 

माइलेज -
               इस गाडी के माइलेज कुछ इस प्रकार है -
  1. पेट्रोल (आटोमेटिक /मैन्युअल )-22.0 Kmpl 
  2. डीजल (आटोमेटिक /मैन्युअल )-28.4 Kmpl 
ध्यान रहे  - किसी गाडी के आटोमेटिक होने से या मैन्युअल होने से उसके माइलेज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ,माइलेज पर प्रभाव फ्यूल से पड़ता है की वह पेट्रोल है या डीजल | 

कलर -
            यह गाडी कुल छः कलर में उपलब्ध है 
  1. सिल्की सिल्वर 
  2. सॉलिड फायर रेड 
  3. पर्ल आर्कटिक वाइट 
  4. मैग्मा ग्रे 
  5. मिडनाइट ब्लू 
  6. प्राइम लुसेंट ऑरेंज 
मॉडल -
            इस गाडी के कुल तेरह मॉडल उपलब्ध है -
  1. LXI
  2. VXI 
  3. AMT VXI 
  4. ZXI 
  5. VDI 
  6. AMT ZXI
  7. AMT VDI
  8. ZXI Plus
  9. ZDI
  10. AMT ZXI Plus
  11. AMT ZDI
  12. ZDI Plus
  13. AMT ZDI Plus
नोट-ऊपर बताये गए सारे फीचर्स टॉप मॉडल के है अर्थात अगर आप इससे निचे लॉ मॉडल की तरफ जायेंगे तो कीमत भी कम होती जाएगी और फीचर्स भी घटते जायेंगे और आपको ऊपर बताये गए सारे फीचर्स नहीं मिलेंगे| 

कीमत -
            इनकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 5 लाख 13 हज़ार से शुरू होके 8 लाख 83 हज़ार तक है | 

फाइनेंस -
                इस गाडी पर फाइनेंस की सुविधा बहुत सी प्राइवेट कंपनियों के द्वारा उपलब्ध है अतः आप इसे आसान किस्तों कुछ ब्याज अदा कर भी खरीद सकते है| 

नोट- किसी भी गाडी को जब आप खरीदते हो तो वो आपको ऑन रोड कीमत पर मिलती है जो की एक्स शोरूम कीमत की लगभग 10 % तक ज्यादा होती है | क्यूंकि उसमे रजिस्ट्रेशन चार्ज,लाइफ टाइम रोड टैक्स पेमेंट ,लोगिस्टिक चार्ज और इन्सुरन्स चार्ज भी जुड़ जाता है जो उसकी कीमत को लगभग 10 गुना तक बढ़ा देता है | 

सुझाव -कृपया किसी भी गाडी को खरीदने का निर्णय उस गाडी की ऑन रोड कीमत को मध्य नज़र रखते हुए करे क्यूंकि एक्स शोरूम कीमत के आधार पर किया गया निर्णय आपके बजट को हिला सकता है जिससे आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़  सकता है| 

चेतावनी - यहाँ पर बताई हुई सुचना गाडी के टॉप मॉडल के बारे में है अर्थात इसमें बताये हुए सारे फीचर आपके पसंदीदा मॉडल में है या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है की आपने कोनसा मॉडल पसंद किया है  तथा यहाँ बताई हुई कीमत के आंकड़े फिक्स नहीं है ,यह हर एक  जगह से दूसरी जगह पर बदलेंगे,तथा यह बहुत से फैक्टर के कारण वैरी करेंगे जैसे की कुछ टैक्सेज ,रजिस्ट्रेशन चार्जेज,एक्सेसरीज चार्जेज  और इन्सुरन्स चार्जेज आदि |इसलिए 
सोच समझ कर सही फैसला करे | 
ताकि जिंदगी भर पछताना ना पड़े | | 
~ देवेंद्र राजपुरोहित 
(मैकेनिकल इंजीनियर ) 




Tuesday, October 29, 2019

हौंडा लांच करने वाला है उसकी नयी बाइक HONDA CBR300R इसी साल के दिसंबर महीने में

हौंडा नए साल से पहले करने वाला है धमाका यानि की इसी साल के दिसंबर महीने में हौंडा लांच करने वाला है उसकी नयी बाइक जिसका नाम है HONDA CBR300R जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपया हो सकती है -

इस गाडी के फीचर्स कुछ इस प्रकार होंगे -

  • इस गाडी में 286 cc का इंजन होगा जो की लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम पे वर्क करेगा | 
  • इस गाडी के फ्रंट एंड रियर दोनों में डिस्क ब्रेक होंगे  तथा इसके फ्रंट ब्रेक का डायमीटर 296mm और रियर ब्रेक का डायमीटर 220mm होगा | 
  • इस गाडी का इंजन 1 सिलिंडर का तथा फोर स्ट्रोक का  होगा जिसमे चार वाल्व लगे हुए होंगे | 
  • इस गाडी के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी लगभग 13 लीटर की होगी | 
  • इस गाडी की बॉडी स्पोर्ट्स बाइक जैसी होगी | 
  • इस गाडी का इंजन लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक DOHC टाइप का होगा | 
  • इसमें ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम यानि की ABS भी मिलेगा | 
  • इसमें ओडोमीटर ,ट्रिपमीटर और स्पीडोमीटर तीनो डिजिटल होंगे लेकिन टैकोमीटर एनालॉग होगा यानि की इस गाडी का कंसोल डिजिटल और एनालॉग दोनों तरह का होगा | 
  • इसमें आपको फ्यूल गॉज भी मिलेगा जो की डिजिटल टाइप का होगा | 
  • इसमें आपको डिजिटल क्लॉक भी मिलेगी |   
  • इसमें आपको हेड लाइट और टेल लाइट LED टाइप की मिलेगी | 
  • इसमें आपको चैन ड्राइव सिस्टम मिलेगा पावर ट्रांसमिशन के लिए | 
  • यह सिर्फ सेल्फ स्टार्टिंग सिस्टम से ही ऑन होगी अर्थात शायद तक इसमें किक नहीं मिलेगी | 
  • इसमें फ्यूल की सप्लाई फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से होगी डीजल इंजन की तरह यानि की इसमें स्पार्क इग्निशन सिस्टम नहीं  होगा | 
  • इसका इग्निशन सिस्टम कंप्यूटर कंट्रोल्ड डिजिटल ट्रांज़िस्टरीज़ेड विथ इलेक्ट्रॉनिक एडवांस्ड होगा | 
  • इसका ट्रांसमिशन मैन्युअल होगा व इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स लगा हुआ होगा 
  • इसमें आपको पास स्विच भी मिलेंगे | 
  • इसका फ्रंट सस्पेंशन 37mm फोर्क टाइप का होगा जो की 4.65 इंच तक ट्रेवल कर सकेगा | 
  • इसके रियर सस्पेंशन में प्रो लिंक का सिंगल शॉक अब्सोर्बेर होगा जो की स्प्रिंग को पांच पोजीशन पर एडजस्ट कर सकेगा | 
  • इस गाडी की सैडल हाइट 780mm की होगी | 
  • वही इसका व्हीलबेस 1380mm का होगा | 
  • तथा इस गाडी का कर्ब वेट 162kg होगा | 
  • इसके फ्रंट टायर की साइज 110/70-17 और फ्रंट व्हील की साइज 17 इंच होगी | 
  • वही इसके रियर टायर की साइज 140/70-17 और रियर व्हील की साइज 17 इंच होगी | 
  • इसके टायर ट्यूबलेस और रेडियल टायर्स होंगे व इसमें एलाय व्हील मिलेंगे | 
कमिया-

  • इसमें आपको मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर नहीं मिलेगा | 
  • इसमें आपको इंजन इंमोबिलिज़ेर भी नहीं मिलेगा | 
कीमत-
            यह गाडी थोड़ी कॉस्टली होने वाली है ,इस गाडी की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपया हो सकती है |

लॉन्चिंग-
               यह गाडी इसी साल के दिसंबर महीने में लांच करने का कंपनी कह रही है |

बाकि देखते है की क्या कुछ और नया करती है कंपनी इस गाडी को लेकर ,लेकिन आप कमेंट करके जरूर बताये की क्या इतनी कॉस्टली यानि की एक कार की कीमत की  बाइक लेना सही है या नहीं ?अपना सुझाव जरूर दे |
~ देवेंद्र राजपुरोहित
(मैकेनिकल इंजीनियर )

बजाज एक बार फिर से लेके आया है मार्किट में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक ,जो की नवंबर में लांच होगा

बजाज का चेतक स्कूटर तो हर किसी के दिल पे राज करता है,सोचो अगर आपका पसंदीदा स्कूटर इलेक्ट्रिक हो जाये तो आपको कैसा लगेगा ?
बजाज इतने सालो बाद लेके आया है अपने स्कूटर चेतक को नए इलेक्ट्रिक कांसेप्ट के साथ एक बार फिर से जिसमे कुछ नए फीचर्स इस प्रकार होंगे जैसे की -


  • इसमें आपको एक बार चार्ज करने के बाद 95 km की रेंज मिल जाएगी |
  • इसके फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक तथा रियर में ड्रम ब्रेक मिलेगा |
  • इसमें आपको DRLs मिल जायेगा |
  • इसमें आपको क्लॉक भी मिल जाएगी |
  • इसमें आपको ओडोमीटर,ट्रिपमीटर ,स्पीडोमीटर सभी डिजिटल टाइप के मिलेंगे यानि इसका कंसोल डिजिटल होगा |
  • इसमें आपको चार्जिंग पॉइंट मिलेगा तथा यह एक सेल्फ स्टार्ट गाडी  होगी  यानि की किक नहीं मिलेगा| 
  • इसमें ड्राइव के लिए हब मोटर लगी हुई होगी जो की BLDC टाइप की मोटर होगी |
  • इसका ट्रांसमिशन आटोमेटिक होगा तथा इसमें CVT गियर बॉक्स लगा हुआ होगा |
  • इसमें आपको पास स्विच मिल जायेगा |
  • वही इसमें आपको अलग अलग राइडिंग मोड्स भी मिल जायेंगे |
  • इसकी चेसिस स्टील मेटल से बनी clad टाइप की होगी |
  • इसके रियर सस्पेंशन के लिए सिंगल साइडेड स्विंगआर्म मिलेंगे |
  • इसमें आपको 19 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज भी मिल जायेगा |
  • इसके हेड लाइट ,टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप तीनो LED मिलेंगे |
  • इसमें आपको लौ बैटरी इंडिकेटर सिस्टम  भी मिलेगा |
  • इसमें आपको फ्रंट टायर 90/90-12 और फ्रंट रिम 12 इंच की मिलेगी |
  • वही इसमें आपको रियर टायर 90/100-12 और रियर रिम 12 इंच की मिलेगी |
  • इसके व्हील्स कास्ट एलुमिनियम के तथा टायर ट्यूबलेस  मिलेंगे |
कमिया -

  • इसमें आपको ABS नहीं मिलेगा |
  • इसमें आपको इंजन इंमोबिलिज़ेर नहीं मिलेगा |
  • इसमें आपको एंटी थेफ़्ट अलार्म भी नहीं  मिलेगा |
कीमत -
             इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपया रख सकते है |

बजाज कंपनी का कहना है की उनका यह स्कूटर चेतक इसी साल के नवंबर महीने यानि की अगले महीने में लांच होगा |
~ देवेंद्र राजपुरोहित
(मैकेनिकल इंजीनियर)

अपने सालो पुराने बजाज चेतक के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिया गया  यह वीडियो देखे =>

महिंद्रा फरवरी 2020 में लांच करेगा उनकी नयी इलेक्ट्रिक कार e20 NXT

महिंद्रा कंपनी को लेके एक नया अपडेट की महिंद्रा फरवरी 2020 में लेके आ रही है एक नयी कार जिसका नाम है e 20 NXT  जो की एक इलेक्ट्रिक कार है आजकल हर कंपनी इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट की तरफ तेजी से अग्रसर है
तो नए इलेक्ट्रिक कांसेप्ट के साथ जो महिंद्रा e 20 NXT मार्किट में लाएगी उसकी फीचर्स कुछ इस तरह के होंगे -
यह गाडी आपको शायद तक  अंदर व बाहर दोनों तरफ वाइट कलर से पेंट की हुई मिल सकती है
इसमें आपको डबल बैरल हेड लैम्प्स मिल जायेंगे
इसमें आपको एक काले रंग के प्लास्टिक के टुकड़े पे महिंद्रा की ग्रिल आसमानी व काले रंग की लाइटिंग के साथ मिलेगी
इसमें महिंद्रा कुछ नयी डिजाईन भी जोड़ सकती है
इसमें डायमंड कट वाले 14 इंच के व्हील आपको मिल जायेंगे
इसमें आपको वर्टीकल LED टाइप की टेल लाइट्स मिल जाएगी
तो वही इसके बैक में आपको एक बड़े से ग्रे रंग के प्लास्टिक के टुकड़े पर महिंद्रा की बजिंग  मिल जाएगी
बाकि इसकी डायमेंशन ,लेआउट  व एलिमेंट्स आपको वैसे के वैसे मिलेंगे जैसे कंपनी ने ऑटो एक्सपोसिशन 2018 में शो किये थे
इसमें आपको फुल HD कलर वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल जायेगा
इसके पॉवरट्रेन सिस्टम के बारे में कुछ नहीं कह सकते है
तथा इसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपया हो सकती है
तो आपका क्या मानना है इस कार के बारे में की क्या यह कार मार्किट में धूम मचा सकती है क्यूंकि कम पैसो में यह इलेक्ट्रिक कांसेप्ट की कार है ?
अपनी जवाब कमेंट करके बताये|
~ देवेंद्र राजपुरोहित
(मैकेनिकल इंजीनियर )

Monday, October 28, 2019

महिंद्रा लेके आ रहा है नयी इलेक्ट्रिकल kuv 100 इसी साल के दिसंबर महीने में

महिंद्रा की kuv 100 के बारे में तो सब जानते है लेकिन सोचो  अभी इंटरनल कंबुसशन इंजन पर ऑपरेट होने वाली गाडी अगर इलेक्ट्रिक हो जाये तो ?
हो जाये क्या,होने वाला है ,जी हा महिंद्रा लेके आ रहा हम सब लोगो के लिए उनकी नयी इलेक्ट्रिकल kuv 100 इसी साल के दिसंबर महीने में
इस गाडी की शुरुआती कीमत अनुमानित 8 लाख रुपया रख सकते है
इसके बजिंग में थोड़ा बदलाव मिलेगा आपको बाकि तो यह पहले वाली kuv 100 जैसी ही दिखेगी
इस गाडी का इंटीरियर तो आपको सेम ही मिलेगा लेकिन
इस गाडी में गियर बदलने वाला लीवर नहीं होगा ,यानि की अब गियर, सिक्स सीट कॉन्फ़िगरेशन में बाधा  उत्पन नहीं करेगा
इसमें कुछ नए कनेक्टिविटी फीचर्स आपको देखने को मिलेँगे जैसे की -
  • इसमें आपको रिमोट डायग्नोस्टिक सिस्टम मिल जायेगा
  • इसमें आपको केबिन प्री कूलिंग सिस्टम मिल जायेगा 
  • इसमें आपको रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम मिल जायेगा 
  • इसमें आपको इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर मिल जायेगा जो ड्राइवर के ड्राइविंग पैटर्न को तथा बैटरी के स्टेटस को मॉनिटर करेगा 
इस  गाडी में एक 30 KW की लिथियम आयन बैटरी ,पावर सप्लाई के लिए मिलेगी
जिससे आपको 140 KM की रेंज मिल जाएगी
इसमें आपको एक क्विक चार्जिंग सिस्टम मिल जायेगा जो की एक घंटे में लगभग 80 % तक  बैटरी को चार्ज कर देगा
इस गाडी में हम एक नए पॉवरट्रेन सिस्टम की भी उम्मीद कर सकते है
बाकि देखते है महिंद्रा e Kuv 100 से मार्किट में क्या धमाल करता है
महिंद्रा कंपनी का कहना है की वह दिसंबर में यह गाडी लांच कर देंगे अनुमानित लगभग 8 लाख रुपया की कीमत में लेकिन दिसंबर में इस गाडी को लांच करने के चांस थोड़े कम लग रहे  है
~ देवेंद्र राजपुरोहित
(मैकेनिकल इंजीनियर )

Saturday, October 26, 2019

दिवाली की बहुत बहुत शुभ कामनाएं


आज का दिन सबके लिए बहुत हर्षो उलाश से भरा हुआ है ,और होगा ही क्यूंकि इतने दिनों से जिस दिन का इंतज़ार कर रहे थे वो आज ही तो है
आज अपने आस पास सभी जगह लोगो के चेहरों पे एक चमक देखने को मिलेगी जो की पुरे साल भर पता नहीं कहा गायब हो जाती है क्यूंकि जिंदगी की भाग दौड़ में सब लोग हसना खिल खिलाना ही भूल जाते है
लेकिन आज सब के चेहरे पे वो हसी हमे देखने को मिलेगी
हर तरफ घर भी साफ़ सुथरे व लाइट से व दीपक की रौशनी से जगमगा रहे होंगे तथा
हर तरफ ख़ुशी का माहोल होगा ,लोग अपने अपने परिवार वालो के साथ  नए कपड़ो में सज संवर के धन धान्य की देवी माता लक्ष्मी जी की पूजा करेंगे तथा अपने संपूर्ण परिवार वालो के साथ बैठ कर भोजन ग्रहण करेंगे
तथा एक दूसरे का मुँह मीठा करके खुशियाँ बांटेगे
हर तरफ खुशियों का माहौल होगा इसलिए आज पृथ्वी पे ही स्वर्ग का नज़ारा होगा
लक्ष्मी पूजा का शुभ महुर्त  - सांय 5 : 45 से 8 : 19 तक

आपको और आपके सम्पूर्ण  परिवार को मेरी तरफ से दिवाली की बहुत बहुत शुभ कामनाएं
~ देवेंद्र राजपुरोहित
ठि.हेमावास (पाली)

हीरो इस साल के नवंबर महीने में लांच करेगा HERO ELECTRIC PHOTON 72 LI

HERO ELECTRIC PHOTON 72 LI 

हीरो कंपनी लेके आ रही हम सब लोगो के लिए इस साल के नवंबर महीने  में उनका नया स्कूटर जिसका नाम है हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन 72 LI |
इस स्कूटर में लगी हुई मोटर की जो पावर होगी वह होगी लगभग 1000 से 1400 W के करीब
इस स्कूटर का चार्जिंग टाइम अनुमानते 8 से 10 घंटे होगा जिसमे आपको 60 km /चार्जिंग की रेंज मिल जाएगी तथा इसके साथ ही आपको इसके फ्रंट एंड रियर दोनों में ड्रम ब्रेक ही मिलेंगे जो की कॉम्बी ब्रैकिंग सिस्टम पे काम करेंगे जो की एक  तरह काregenerative ब्रैकिंग सिस्टम होगा
इसका स्पीडोमेटेर डिजिटल टाइप का होगा तथा  इसका कंसोल भी डिजिटल ही होगा
यह सेल्फ स्टार्ट स्कूटर होगा
इसमें आपको पास स्विच मिल जायेगा तथा एक चार्जिंग पॉइंट भी मिल जायेगा
इसमें ट्रांसमिशन सिस्टम आटोमेटिक होगा तथा CVT गियर बॉक्स मिलेगा
इसमें आपको एक एंटी थेफ़्ट अलार्म भी मिल जायेगा
इसमें आपको स्टेपअप लॉन्ग सीट मिल जाएगी  तथा पैसेंजर फुटरेस्ट भी मिल जायेगा
इस गाडी के फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक टाइप का सस्पेंशन मिल जायेगा
इस गाडी का ग्राउंड क्लीयरेंस जो है वो लगभग 130 mm होगा
इस गाडी का क्रेब वजन लगभग 116 kg होगा
इस गाडी में लीड एसिड टाइप की आपको  बैटरी मिल जाएगी  जो की 72 V की तथा 20 Ah कैपेसिटी की होगी
वही इस गाडी के हेड और टेल लाइट तथा टर्न सिग्नल लैंप में बल्ब मिल जायेगा
इस गाडी में आपको लौ बैटरी इंडिकेटर भी मिल जायेगा
इसके फ्रंट और रियर दोनों टायर 3. 00 -10 साइज के ट्यूब वाले टायर होंगे
इसकी फ्रंट और रियर दोनों व्हील 10 इंच के  होंगे
यह आपको सिल्वर  एंड रेड दो कलर varrient में मिल जाएगी

कमी -
इसमें आपको ट्यूबलेस टायर नहीं मिलेंगे
इसमें आपको ABS नहीं मिलेगा
इसमें आपको इंजन inmobilizer नहीं मिलेगा
इसमें आपको मोबाइल कनेक्टिविटी भी नहीं मिलेगी

कीमत -
इस गाडी की अनुमानित कीमत 72,285 हो सकती है

लांच -
यह गाडी इसी साल के नवंबर महीने यानी की अगले महीने में लांच हो सकती है

Friday, October 25, 2019

रूपचौहदस की हार्दिक शुभ कामनाए

आज धनतेरस के बाद दूसरा महत्वपूर्ण दिन है दिवाली की सीरीज का  जिसे रूपचौहदस के नाम से जाना जाता है आज के दिन लोगो का मानना होता है  उन्हें जल्दी से सुबह उठ कर पुरे घर की साफ़ सफाई वग़ैरा करके नहा धोकर तैयार हो जाना चाहिए क्यूंकि इस दिन अच्छे से सजने सवरने से भगवान् उन्हें अच्छा रूप प्रदान करेंगे |
तो मेरी तरफ से आपको व आपके पुरे परिवार को रूपचौहदस की हार्दिक शुभ कामनाए
शुभ रूपचौहदस
~ देवेंद्र राजपुरोहित
(मैकेनिकल इंजीनियर )

महिंद्रा की थार गाडी के साइड में लिखे हुए CRDe का मतलब क्या होता है ?

महिंद्रा की थार गाडी के साइड में लिखे हुए CRDe  का मतलब क्या होता है ?

क्या आपने कभी ऐसा सोचा है ,जहा तक मेने जितने भी लोगो से पूछा उनके उतर कुछ इस तरह के थे जैसे की कभी सोचा ही नहीं या कभी ध्यान ही नहीं दिया या देखा ही नहीं या फिर कुछ मॉडल नंबर होगा या फिर ऐसे ही लिखा हुआ होता है 
तो आपको यह पता होना जरुरी है अगर आप किसी टेक्निकल फील्ड से हो या  फिर आपकी गाड़ियों मे रूचि है की महिंद्रा की थार गाडी के जो साइड में CRDe लिखा हुआ होता है उसका मतलब होता है कॉमन रेल डीजल इंजन ,अब क्या होता है कॉमन रेल डीजल इंजन इसे समझते है 
जैसा की आप लोगो को पता है की जो पेट्रोल होता है वह आसानी से जल जाता है जबकि जो डीजल होता है वह इतनी आसानी से नहीं जलता है 
पेट्रोल इंजन में हम पेट्रोल व हवा की मिश्रण को सिलिंडर में भेजते है जिसे वहा कंप्रेस करके जलाया जाता लेकिन डीजल इंजन के केस में हाइली कंप्रेस एयर में डीजल के स्प्रे को छोड़ा जाता है फिर उसे  जलाया जाता है लेकिन फिर भी वहा डीजल पूरी तरह नहीं जल पाता है और कुछ लॉसेस की फॉर्म में अधजला बच जाता है जो इंजन की क्षमता को कम करता है
और जब बात है थार की तो उसे हम ओफ्फरोडिंग व हर तरह की सड़क पे चलने के हिसाब से  ही लेते है और अगर हमे उस गाडी में भी पावर नहीं मिलेगी तो हम क्या करेंगे 
इसलिए इस प्रॉब्लम से बचने के लिए हम एक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते है जिसका नाम है CRDe टेक्नोलॉजी ,इसमें डीजल को 1600 से 1800 बार पे कंप्रेस करके डीजल टैंक में स्टोर किया जाता है जिसे बाद में  सभी इंजेक्टरो तक एक कॉमन ट्यूब से भेजा जाता है जिसे कॉमन रेल  कहते है इससे क्या होता होता है की हमारा डीजल पहले से ही कंप्रेस होता है और फिर उसे हाइली कंप्रेस एयर में इंजेक्टर के द्वारा स्प्रे करा देते है जिससे वो लगभग पूरी तरह जल जाता है जिससे कोई भी लॉस नहीं होता है व ज्यादा पावर मिलती है तथा इस टेक्नोलॉजी के कारण इंजन की आवाज़ भी कम आती है 
वैसे भी थार जैसी ओफ्फरोडिंग वाली गाड़ियों में हाई पावर की ही जरुरत होती है इसलिए इन गाड़ियों को इस हिसाब से डिज़ाइन किया जाता है की इनकी स्पीड भले ही कम हो लेकिन इनकी पावर ज्यादा हो ताकि यह कैसे भी रास्ते पे बिना रुके चल सके और इनके चारो व्हील काम करते है इसलिए यह हर तरह के रास्ते पे आसानी से चल जाती है क्यूंकि थार है तो सब मुमकिन है 
हाई पावर के लिए महिंद्रा थार में CRDe टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है
इसलिए अगर आपने थार को कभी नहीं भी चलाया लेकिन उस पड़ी गाडी के बारे अगर आपको जनरलली को कुछ पूछ ले तो आप बता सकोगे क्यूंकि थार पे साइड में लिखा हुआ CRDe उसके इंजन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के बारे में बहुत कुछ बयां करता है
~ देवेंद्र राजपुरोहित
(मैकेनिकल इंजीनियर )

धनतेरस की बहुत बहुत शुभ कामनाए

धनतेरस का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है ,इस दिन का इंतज़ार हर किसी को पुरे साल भर होता है क्यूंकि भारतीय संस्कृति है ही कुछ इतनी प्यारी क्यूंकि हम लोगो के लिए कोई भी चीज़ केवल एक सामान नहीं होती  है बल्कि हमारी भावनाए जुडी हुई होती है हर एक चीज़ के साथ चाहे वह छोटी हो या बड़ी ,इसलिए हर कोई पुरे साल भर धनतेरस के दिन का इंतज़ार करता है ताकि इस दिन वो कुछ विशेष नए सामान  खरीद सके यु खरीदारी तो पुरे साल भर भी होती है पर कुछ विशेष चीज़ो की खरीदारी के लिए इसी दिन का इंतज़ार करते है
इस दिन सोना ,चांदी एवं स्टील के बर्तन खरीदने को शुभ माना जाता है तो वही लोग इस दिन नयी गाडी या घरेलू उपयोग की कुछ नयी सामग्री भी खरीदते है जैसे फ्रिज ,टीवी ,वाशिंग मशीन  आदि
इस कारण से इस दिन बाजार में बहुत भीड़ होती है लोगो के चेहरों पे एक अलग सी मुस्कान व चमक दिखाई देती है ,सभी लोग अपने अपने परिवार के साथ हस्ते खिल खिलाते हुए बाजार में घूमते है ,खाते ,पीते  व पूरा दिन परिवार के साथ खरीदारी में गुजारते है , इस दिन लोग अपने परिवार वालो के लिए नए कपडे तथा बच्चो के लिए पटाके आदि भी खरीदते है
विभिनता में एकता वाला मेरा देश जहा हर तरह के लोग रहते है जैसे की अमीर गरीब ,तो हर कोई चाहे कुछ खरीद पाए या नहीं भी खरीद पाए कम से कम  सब लोग कुबेर भगवान् को व  माता धन्वन्तरी देवी को  हाथ जोड़ उनकी कृपा बनाये रखने की प्रार्थना तो करते ही है
तो मेरी तरफ से धनतेरस की बहुत बहुत शुभ कामनाए आप को व आप के पुरे परिवार को
शुभ धनतेरस
~ देवेंद्र राजपुरोहित
(मैकेनिकल इंजीनियर )

Thursday, October 24, 2019

TATA TIAGO EV होगी नवंबर मे लांच

 आज इस पोस्ट मे आपको बताने वाला हु टाटा की जो अपकमिंग कार है उसके बारे मे,
जी हा में आपसे बात कर रहा हु टाटा की TIAGO EV की जो की इसी साल (2019 ) के नवंबर महीने मे लांच होगी यानि की अगले ही महीने मे,अब सबसे पहली बात जो यहाँ उभर कर आती है वह है की इस कार की कीमत कितनी होगी तो में आपको बता देता हु की इस कार की कीमत अनुमानत 5 लाख रुपया हो सकती है   तो वही दूसरी और यह बात दिमाग मे आती है की यह कार दिखने मे कैसी होगी तो उसकी आपको बिलकुल भी फिक्र करने की आवश्यक्ता  नहीं है क्यूंकि यह टिआगो  भी आपकी पेट्रोल व डीजल वाली टिआगो  जैसी ही दिखती है बस थोड़ा सा सिस्टम चेंज हो जायेगा जैसे की इलेक्ट्रिकली बात करे तो इसमें इलेक्ट्रिक चार्जिंग सेटअप लग जायेगा और बैटरी पोवेरेड मैकेनिज्म पे काम करेगी वही इसकी mechanically बात करे तो इसमें 30 KW की मोटर लगी होगी और साथ ही 216 Ah की बैटरी होगी
और इसमें हमे  फ़ास्ट चार्जिंग फसिलिटी भी मिल जाएगी जो हमे 130Km की रेंज देगी वही साथ मे 100Kmph  की टॉप स्पीड भी देगी |
बस इसमें आपको प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और एलाय व्हील्स नहीं मिलेंगे जिसे आप चाहे तो बाद में भी लगवा सकते है|
2018 में जो ऑटो एक्सपो इवेंट हुआ था उसमे कंपनी ने यह गाडी वहा शो भी की थी तथा गत वर्ष ही कंपनी ने यह गाडी गोवेर्मेंट को ऑफर भी की थी |
तो बस अगले महीने का इंतज़ार है की टाटा, टिआगो को लेकर क्या बड़ी खबर लाता है ?
क्या आप इस गाडी के लिए उत्साहित है या नहीं ?तथा आपकी इस गाडी के बारे में क्या राय है ?
और आपको इस गाडी के बारे में और क्या जानना है ?कमेंट करे
~ देवेंद्र राजपुरोहित
(मैकेनिकल इंजीनियर)

Trending Posts

Advertisement Section