आज का दिन सबके लिए बहुत हर्षो उलाश से भरा हुआ है ,और होगा ही क्यूंकि इतने दिनों से जिस दिन का इंतज़ार कर रहे थे वो आज ही तो है
आज अपने आस पास सभी जगह लोगो के चेहरों पे एक चमक देखने को मिलेगी जो की पुरे साल भर पता नहीं कहा गायब हो जाती है क्यूंकि जिंदगी की भाग दौड़ में सब लोग हसना खिल खिलाना ही भूल जाते है
लेकिन आज सब के चेहरे पे वो हसी हमे देखने को मिलेगी
हर तरफ घर भी साफ़ सुथरे व लाइट से व दीपक की रौशनी से जगमगा रहे होंगे तथा
हर तरफ ख़ुशी का माहोल होगा ,लोग अपने अपने परिवार वालो के साथ नए कपड़ो में सज संवर के धन धान्य की देवी माता लक्ष्मी जी की पूजा करेंगे तथा अपने संपूर्ण परिवार वालो के साथ बैठ कर भोजन ग्रहण करेंगे
तथा एक दूसरे का मुँह मीठा करके खुशियाँ बांटेगे
हर तरफ खुशियों का माहौल होगा इसलिए आज पृथ्वी पे ही स्वर्ग का नज़ारा होगा
लक्ष्मी पूजा का शुभ महुर्त - सांय 5 : 45 से 8 : 19 तक
आपको और आपके सम्पूर्ण परिवार को मेरी तरफ से दिवाली की बहुत बहुत शुभ कामनाएं
~ देवेंद्र राजपुरोहित
ठि.हेमावास (पाली)
No comments:
Post a Comment